मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 101 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

तालीम ही इंसान को जीने का सलीका सिखाती है – विधायक भाटी

मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 101 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पाली। सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली की और से रविवार को गरीब नवाज हाई टेक लाइब्रेरी आशापुरा नगर में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें वक्ताओं ने शिक्षा पर महत्व डालते हुवे एक स्वस्थ समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया।


फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूडिगर ने बताया कि इस सम्मान समारोह में जिले भर से आए मुस्लिम समाज की 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
अतिथि रूप में पाली विधायक भीमराज भाटी, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, भाजपा नेता जहिर मकरानी, डॉक्टर रफीक कुरैशी डॉक्टर गौरव कटारिया, प्रोफेसर आरिफ मोयल, हाजी उमर लोहार सहित पाली के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूडिगर, खालिद कादरी, जाकिर भाई गौरी, इंसाफ सोलंकी, यासीन सबावत, इस्माइल गौरी, सत्तार भाटी, वाहिद खान, मुकद्दर अली, फिरोज सामरिया, सदाकत अंसारी, साबिर भाटी, अबू बकर, फकीर मोहम्मद चढ़वा, वसीम भाटी,समीर गौरी,रमजान सामरिया,मोहसिन खान, नबी हयात, जावेद भाटी, रज्जब अली, अल्ताफ शेख,प्रिंस गौरी, हुसैन अजमेरी, यूसुफ तिलजीवाला, इमरान खान जोया, जमील सर, रफीक खान, इमरान तंवर, इरफान कालू रंगरेज, फारूक रंगीला, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Oplus_16777216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *