पाली :-मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विशेष योग्यजन( दिव्यांगों) का शपथ प्रतिशत मतदान करवाने एवं 18 प्लस दिव्यांगों का मतदाता सूची में पंजीयन करवाने के साथ-साथ सक्षम ईसीआई एप की जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तेरापंथी सभा भवन मंडिया रोड में रखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नामित मेहता के निर्देश पर PWD “person with a disability” विशेष आयोजन किया गया । नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग के द्वारा इस बार दिव्यांग मतदाताओं को शपथ प्रतिशत मतदान में भागीदारी एवं 18 प्लस का पंजीयन करवाना है ।साथ इस बार प्रत्येक विधानसभा में पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए के लिए प्रबंध किए जाएंगे मतदान केंद्र पर दिव्यांगों को लाने ले जाने की व्यवस्था, विशेष योग्यजन को पोलिंग स्टेशन पर उनसे संबंधित सुविधाएं ,उनके वोटिंग के लिए भूतल पर पोलिंग की सुविधा, रैंप की सुविधा ,दिव्यांगों के लिए हेल्पर एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए अलग लाइन से वोटिंग करने की सुविधा दिव्यांग पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने के लिए उचित रोड की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की सुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
सोहनलाल भाटी को कोऑर्डिनेटर स्वीप ने सक्षम ईसीआई ऐप की बारीकी से जानकारी प्रदान करते हुए कार्यशाला में भाग ले रहे समस्त विशेष शिक्षक एवं दिव्यांगों को इस ऐप को डाउनलोड भी करवाया गया एवं इसके प्रत्येक फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि मतदान के प्रारंभ पूर्व में एवँ मतदान के दिन इस ऐप का सही तरह से दिव्यांगों द्वारा इस्तेमाल किया जा सके
कार्यक्रम में ज्योति प्रकाश अरोड़ा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग,, डॉ वैभव भंडारी सामाजिक कार्यकर्ता, सुरेन्द सालेचा अध्यक्ष तेरापंथ मोहनलाल भदावत गजेंद्र सिंह दिलीप कुमावत नारायण बलवंसी एवं इदानराम के साथ सैकड़ो दिव्यांग मौजूद रहें।
विशेष योग्यजन को मतदान के प्रति किया जागरूक
