पाली, 1 नवम्बर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत पाली जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को उनके दायित्वों के संबंध में प्रथम प्रशिक्षण सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पाली, सुमेरपुर, सोजत, बाली, मारवाड़ जंक्शन तथा रानी उपखण्डों में एकसाथ संपन्न हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एल. एन. मंन्त्री के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने BLO के कर्तव्यों को PPT के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया।

मारवाड़ जंक्शन एवं रानी में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी महावीर सिंह ने BLO को संबोधित करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र अब पहले की तुलना में अधिक सरल बना दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत पुनरीक्षण के आधार पर मतदाताओं की 100% मैपिंग सुनिश्चित की जाए ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न पाए।
उन्होंने यह भी कहा कि ईएफ (EF) की प्रत्येक प्रविष्टि को सही ढंग से भरना एवं सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करना आवश्यक है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत 4 नवम्बर 2025 से BLO घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। इस बार मतदाताओं को पूर्व मैपिंग होने के कारण गणना प्रपत्र जमा करते समय किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्रथम प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी BLO ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तुलसीराम, हेमन्त दवे, बसन्त कुमार, विक्रम सिंह, अनुराग चतुर्वेदी, निरंजन त्रिवेदी, करीम टॉक आदि उपस्थित रहे।
