पाली जिले की तखतगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से दो ईको कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
मामला कैसे खुला?
03 अगस्त 2025 की रात महावीर बस्ती, तखतगढ़ में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित राजेन्द्र कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता और जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू (IPS) के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम
टीम का नेतृत्व थानाधिकारी प्रवीण कुमार निपु ने किया। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
पदमा राम मुआ (कानि 1469)
सांवलाराम सैन (कानि 203)
उमरदीन खान (कानि 1138)
श्रवण कुमार जाखड़ (कानि 1400)
तेगबहादुर (कानि 1602)
भजनलाल (कानि 798)
अन्य सहयोगी टीम:
अशोक सैन (सउनि, पुलिस थाना तखतगढ़)
निकुसिंह (कानि 841)
राजेन्द्रसिंह (कानि 1319)
गोपालसिंह (कानि 399)
शेलेन्द्र भाटी (कानि 1804, डीसीआरबी पाली)
जोगेन्द्र सिंह (कानि 121, डीसीआरबी पाली)
अमरेशपुरी (कानि, डीसीआरबी पाली)
रमेश कुमार (कानि 829, थाना सुमेरपुर)
छोटुसिंह (कानि 1550, थाना सुमेरपुर)
क्या हुआ बरामद?
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की गई दो ईको कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी से और भी वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का संदेश
एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।