बेसबॉल संघ द्वारा 501 दीपक जलाकर सुलतान स्कूल ग्राउंड में दीपोत्सव मनाया गया ।
पाली,बेसबॉल संघ द्वारा दीपावली से पूर्व सुल्तान स्कूल के खेल मैदान में 501दीपक जलाएं कर दीपोत्सव मनाया गया।
बेसबॉल संघ के सचिव दिनेशकुमार ने बताया दीपावली से पूर्व बेसबॉल संघ ने राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक थाना अधिकारी उदय सिंह शेखावत, संघ के अध्यक्ष हेमन्त सिंह चौहान,भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक राम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया।
दीपोत्सव कार्यक्रम में राजेश तनवानी,खिलाड़ी , रजत पाल सिंह ,युगल कुमावत, आर्यन, युवराज, लक्की , हेमन्त , विरेन्द्र, दुगेश,हेमन्त सिंह, हेमलता पटेल, ईश्वरी भाटी, ,प्रियंका, अलीना मान्यता ,पुष्पा ,विर्तीका, तमन्ना,रिया, ऊषा,जया ,किर्ती ज्योती,जुनियर खिलाड़ी मौजूद रहे।