- पाली।पिछले 32 दिनों से राजीव गांधी युवा मित्र शहीद स्मारक जयपुर में अपनी पुनः बहाली की मांग को लेकर निरंतर हजारों की संख्या में धरना दे रहे हैं और क्रमिक अनशन भी कर रहें है, कल महिला युवा मित्र अपने रोजगार की मांग को लेकर शान्ति पुर्ण तरीके से माननीय मंत्री किरोड़ी लाल के आवास के बाहर बैठी थी , लेकिन रात को लगभग 12 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा धरना दे रही महिलाओ के पास जाकर अभद्र भाषा के साथ पहले बदतमीजी की उसके बाद पुरुष कांस्टेबल द्वारा महिलाओ का हाथ पकड़ कर जमीन पर खसीटा और लाठियों से पीटा जिसके कारण दो युवा महिला मित्रो की तबीयत बिगड़ी गई जिसको सवाई मानसिंह अस्पताल में ले जाया गया राम राज्य में राम की बात करने वाली सरकार से हम पूछना चाहते हैं की इस राम राज्य में ऐसा अत्याचार क्यों हम प्रदेश के समस्त युवा मित्र इसका विरोध करते हैं इससे पहले भी हम युवा मित्रों में से काफी संख्या में युवा मित्र साथी गंभीर रूप से बीमार हो कर अस्पताल भी पहुंच सके है। लेकिन बड़े ही दुख के साथ आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इन 32 दिनों में हमारे साथ दिन रात कदम से कदम मिलाकर चलने वाला हमारा एक साथी युवा मित्र रोजगार छिन जाने के कारण श्री राजकुमार गुप्ता ब्लॉक लालसोट दौसा जिले के रहने वाले था, और रोजगार को लेकर मानसिक तनाव के कारण दिनांक 7 फरवरी को आकस्मिक देहांत हो गया।
मित्र संघर्ष समिति राजस्थान पाली के तत्वाधान में जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
