पाली की सुमन स्वर्ण पदक जीत बनी राष्ट्रीय चैम्पियन

पाली।बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय यूथ (पुरुष/महिला) बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दिनांक 21 से 27 अप्रैल 2025 को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पाली की सुमन कुमारी पुत्र बाबूलाल देवासी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 48 किलो भार वर्ग चंडीगढ़, केरला, झारखंड, मिजोरम व फ़ाइनल मुकाबले में दिल्ली की अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सुमन कुमारी का चयन आगामी राष्ट्रीय कैम्प में भी हुआ है। गोरतलब है सुमन ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा निर्णय से जीते।

सुमन कुमारी पूर्व में भी 2 बार राजस्थान U 17 स्कूल स्टेट चैम्पियन, दो बार जूनियर स्टेट चैम्पियन,2 बार यूथ स्टेट चेम्पियन रह चुकी हैं। साथ ही यूथ नैशनल की ब्रॉन्ज मैडलिस्ट भी है। सुमन कुमारी बॉक्सिंग कोच दिलिप गहलोत की प्रशिक्षु हैं। स्वर्ण पदक विजेता के पाली आगमन पर खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत जुलूस निकाला गया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पुर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व पुर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने माला एवं साफा पहना कर पदक विजेता का सम्मान किया गया इस मौके पर नरेन्द्र कुमार निर्वाण,सचिव राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन व पाली जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने पदक विजेता का आभार एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर महन्त रामाज्ञा दास जी महाराज गुन्दोज,राजेश पाटनेचा, कमल तिवारी, किशोर ख़ेमलानी,बहादुरसिंह राठौड़ ,मनोज भटनागर, भरत सिंह राजपुरोहित,बॉक्सिंग कोच दिलिप गहलोत,रमेश सिसोदिया, देवेन्द्र मेवाड़ा,रमेश परिहार,नरपत राज, पर्वत सिंह,शंकर पटेल देवेंद्र दमामी, मुकेश कुमावत,अमित चौधरी, कुशल देवड़ा,श्रवन कुमार,नरेश पाण्डे,बाबूलाल देवासी,कूपाराम चौधरी प्रवीण चितारा,राजेश वैष्णव,वेदान्श, तेजस,मोनिका आत्माराम,आशु देवासी, प्रवीण सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *