महावीर बाल मंदिर स्कूल BATCH 2004 विद्यार्थी का रि-यूनियन सम्मेलन

पाली।पुराने दोस्त 20 साल के लंबे अंतराल के बाद मिले तो पुरानी यादों में खो गए, क्लासरूम देखकर अपनी अपनी सीटो को देखा, विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी खुद को भावुकता में बहने से रोक न पाए,ये नजारा था रविवार को महावीर बाल मंदिर स्कूल के 2004 बेच के विद्यार्थियों के रियूनियन का।
देश के अलग अलग शहर अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर आदि से विद्यार्थी 2004 बेच के स्कूल यूनिफॉर्म में टाई ,बेल्ट पहनकर व बैग और टिफिन लेकर स्कूल पहुंचे, वहां पुराने दोस्तों को देखा, स्कूल का चक्कर लगाए, ब्लैक बोर्ड के चौक के निशान, स्कूल की मस्तियां, अध्यापकों की डॉट फटकार,टिफिन खाना और न जाने कितनी यादें ताजा की, वहां से सभी आनंद वाटिका गए और वहां पर अध्यापको का सम्मान समारोह आयोजित किया ।
सुबह शाम भोजन के साथ प्रतियोगिताएं, खेलकूद, डांस- मस्ती के आनंद के साथ अगले साल फिर से मिलने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में धीरज काकरिया, सोफ्टी बलाई, हितेश भंसाली, रॉकी मरलेचा, अरुण बोहरा, नितेश तातेड़ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *