, पाली जयपुर हाईवे पर बर के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप से पास के पेट्रोल पंप तक सुरंग मिली । ये सुरंग 10 फीट गहरी 100 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सुरंग में आधा इंच की पाइपलाइन मिली है जो मुख्य लाइन से वाल्व लगाकर पेट्रोल पंप तक जोड़ रखी थी। आईओसी वह पुलिस की टीम ने खुदाई की तो सुरंग देखकर दंग रह गए । क्रूड ऑयल की चोरी कब तक कितनी हो चुकी है इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। क्रूड ऑयल की लाइन गुजरात के मुद्रा से हरियाणा के पानीपत तक बिछी हुई है। कार्रवाई के दौरान पंप मालिक राजेंद्र जैन मौके पर नहीं मिला, लेकिन पंप के मैनेजर प्रदीप माली निवासी सिरोही को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एचपीसीएल कंपनी ने पेट्रोल पंप राजेंद्र जैन को आवंटित किया गया था जिसे आकाश जैन व सोहनलाल बिश्नोई को लीज पर यह पंप दे रखा है। अब पुलिस पंप मालिक के साथ वर्किंग पार्टनर आकाश व सोहन बिश्नोई की तलाश में जुटी हुई है । आईओसी की ओर से बर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी जिसकी जांच पुलिस एसओजी के हवाले करेगी पुलिस ने तीन चोरी के मामले की जानकारी जयपुर एसओजी को दे दी है । मंगलवार सुबह तक एसओजी टीम मौके पर पहुंचेगी ।
एचपीसीएल का पेट्रोल पंप काफी साल से बंद पड़ा था करीब 3 माह पहले ही कंपनी ने राजेंद्र जैन को यह पंप आवंटित किया जिसने आकाश जैन में सोहन बिश्नोई को किराए पर यह पंप दिया गया था। पुलिस को पता चला कि पंप के पास से ही आईओसी की पाइपलाइन निकल रही थी जिसे क्रूड ऑयल चोरी कर बेचने के लिए ही पंप को आरोपियों ने फिर से शुरू किया था। सुरंग के अंदर बिजली व हवा की भी व्यवस्था कर रखी थी।
आयल सोमवार को तेल चोरी की सूचना जेतारण सीओ सीमा चोपड़ा, सेंदड़ा थाना प्रभारी बुद्धाराम चौधरी ,तथा बर थाना पुलिस के जवानों ने घटनास्थल का दौरा किया। आईओसी के अफसर की टीम भी मौके पर पहुंची ।पंप पर महज दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन वह भी बंद थे । इनका विजन भी सिर्फ पंप तक ही नहीं था ऐसे में माना जा रहा है की पाइपलाइन से तेल चोरी कर आरोपी टैंकरों में भरकर सप्लाई करते थे।
सुरंग खोद पाईप लाईन के जरिए क्रूड ऑयल की चोरी,पाली जयपुर हाईवे बर के पास मिली दस फीट गहरी,खाई,
