पाली,, शहर के सोजत हाइवे 72 फूट बालाजी स्थित रामेश्वरम रेजीडेंसी में बगला और प्लॉट योजना का शुभारंभ हो गया है।आसान किस्तों में प्लाट व विभिन्न साईज के बंगले उपलब्ध है। रेजिडेंसी के डायरेक्टर भंवरनाथ योगी ने बताया कि इस पट्टा सुदा आवाशीय कॉलोनी में भव्य गेट, 30 से 40 फीट की चौड़ी सड़कें, जिम ,क्लब हाउस ,स्विमिंग पूल ,पार्टी हॉल ,लाइट, पानी ,सिनेमा हॉल ,मंदिर पार्किंग गार्डन ,सीसीटीवी कैमरा ,सिक्योरिटी गार्ड अन्य कई सुविधाएं बंगले में रहने वाले परिवार वालों को सुविधा दी जाएगी । इस रेजिडेंस में विभिन्न साईज के प्लॉट और बंगले में टू बीएचके संपूर्ण सुविधा युक्त बंगला उपलध होंगे। वर्तमान में पांच ग्राहकों को नव निर्मित बंगले सुपुर्द किए जाएंगे।
रामेश्वरम रेजीडेंसी की विभिन्न सुविधाओं सहित बंगला और प्लांट योजना हुई शुरू, आसान किस्तों में ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे प्लॉट,,
