पाली में बस-ट्रक भिड़ंत: 17 घायल, कईयों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी

पाली। गुरुवार सुबह चंडावल से पाली आ रही एक निजी बस खेतावास मोड़ के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बांगड़ अस्पताल लाया गया।

सभी का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि बस चंडावल से पाली की ओर जा रही थी। खेतावास मोड़ पर ट्रक के सामने आने से टक्कर हो गई। बस में लगभग 25 सवारियां थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री और एएसपी विपिन शर्मा भी बांगड़ अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।

🚑 घायल यात्रियों में कई अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल

बस में सवार घायल यात्रियों में सोजत सिटी के मोहिन पुत्र अब्दुल गफ्फार पठान, जैतारण निवासी राकेश पुत्र दिनेश तंवर और बोयल (चंडावल) की सोहनीदेवी पत्नी प्रभूराम मेवाड़ा शामिल हैं।

इसके अलावा बोयल निवासी गौरव पुत्र डायाराम मेवाड़ा, चंडावल के पपली पुत्र कालूराम सीरवी, सोजत सिटी के नदीम पुत्र अब्दुल लतीफ और उदेशी कुआं (चंडावल) के जयपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह को भी चोटें आई हैं।

हादसे में उत्तर प्रदेश से आए यात्री भी घायल हुए हैं — जिनमें रसुलावाड़ी कानपुर निवासी करण पुत्र कालू ठाकुर और नेपालराय पुत्र मनोरंजन राय, बिजयपुर आयाना निवासी विजयकरण पुत्र रामकरण और गुडाखास के शैलेन्द्र पुत्र लखन सिंह शामिल हैं।

इसी तरह चंडावल के सुरेन्द्र सिंह पुत्र मांगू सिंह, रविन्द्र पुत्र प्रदीप सिंह, पाली के सर्वोदय नगर की भगवती देवी पत्नी गणपत सिंह, करण सिंह की चाली की लीलादेवी पत्नी पुखराज, और जाडन निवासी झमकूदेवी व संगीता भी इस दुर्घटना में घायल हुईं।

सभी घायलों का बांगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *