पाली। बंजारा समाज रेलवे स्टेशन एवं हिम्मत नगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 जुलाई (रविवार) को हिम्मत नगर स्थित समाज भवन में “प्रतिभावान सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद श्याम बंजारा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की यह पहल समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह की तैयारियों में हरिश भाटी, श्रवण चौहान, अशोक पलियाल, एडवोकेट कमलेश बंजारा, इंद्र परिहार, रोशन पंवार सहित अनेक समाजबंधु दिन-रात जुटे हुए हैं।
यह आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा। आयोजक मंडल ने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।