पाली/हिरणखुरी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरणखुरी (रानी ब्लॉक) के समर्पित शिक्षक श्री अल्ताफ हुसैन का स्थानांतरण उनके गृह ज़िले अलवर हो गया है। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक भावभीनी विदाई एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साफा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
ग्रामवासियों ने विद्यालय में उनके द्वारा किए गए नवाचारों की खुलकर सराहना की तथा उनके सेवा कार्यों के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। उनके योगदान से विद्यालय के वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन आया और बच्चों की शिक्षा में निरंतर प्रगति देखने को मिली।
विदाई का दूसरा चरण आज पाली रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुआ, जहाँ हिरणखुरी के चंपालाल सरगरा (काग परिवार) द्वारा उन्हें साफा एवं माला पहनाकर विदा किया गया। इस अवसर पर उनके करीबी मित्रगण एवं सहयोगी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें अशोक चौहान (व्याख्याता), किशोर चौहान (नर्सिंग ऑफिसर), सुरेश जी (अध्यापक, जवाली), दिनेश मेघवाल, हेमंत मेघवाल, धनराज जी (तीनों अध्यापक, पादरली तुर्कान), गजेन्द्र सिंह जी (अध्यापक, ईटन्दरा), गफ्फार अली तथा एडवोकेट सीमा चौहान शामिल थे।
समस्त ग्रामवासियों ने उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे जहाँ भी रहें, अपने समर्पण एवं सेवा भावना से शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करें।