रोहट, 20 जुलाई। रविवार को कस्बे के कंसारों का मठ श्री महादेव मन्दिर परिसर में कंसारा समाज महासभा राजस्थान व सम्बंधित क्षेत्र के सानिध्य में कंसारा समाज रोहट द्वारा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नारायणलाल कंसारा आमेट के मुख्य आतिथ्य व महासभा के सचिव रमेशकुमार कंसारा देवगढ तथा संगठन सचिव दिनेशचन्द्र कंसारा देवगढ
के विशिष्ठ आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों के आगमन पर गाजे बाजे से स्वागत किया गया इसके बाद श्री महादेव मन्दिर में दर्शन कर कुशल मंगल की कामना की। इसके बाद बैठक का शुभारम्भ हुआ इस दौरान अतिथियों का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया गया।
बैठक के दौरान कंसारा समाज रोहट के चम्पालाल कंसारा, ईश्वरचन्द्र कंसारा, दिनेशकुमार कंसारा, अशोककुमार सहित समाजबंधुओं ने समाज के विकास की दिशा में महासभा द्वारा किये जा रहे प्रयासों व प्रतावित कार्यों पर सहमति व्यक्त करते संगठन के मजबूती के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने व शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे ले जाने का आव्हान किया।
पदाधिकारियों ने रखी कार्ययोजना
बैठक के दौरान महासभा अध्यक्ष व सचिव द्वारा समाज सुधार एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए महासभा के द्वारा प्रस्तावित नियमावली पर विस्तृत चर्चा करते हुए नियमावली को लागू करने में कंसारा समाज रोहट द्वारा सहमति पर धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान नियमावली के लागू करने में मातृशक्ति के विचारों को आमंत्रित कर समाज विकास में मातृशक्ति की भूमिका को अहम बताया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए समाज में एकजुटता का संदेश देते हुए विकास के लिए सभी को आगे आने का आव्हान किया। सचिव ने अपने उद्बोधन में बिना संगठन के समाज विकास की परिकल्पना को निराधार बताते हुए समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए संगठित होकर कार्य करने का आव्हान किया।
17 अगस्त को बिलाडा में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा
महासभा ने बताया कि समाज में शैक्षिक, राज्य सेवा, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के लिए आगामी 17 अगस्त को बिलाडा में समाज के कार्यक्रम के साथ प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह के दौरान पूरे राजस्थान से विभिन्न क्षेत्रों की समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर कंसारा समाज रोहट के चम्पालाल कंसारा, ईश्वरचंद कंसारा, श्याम सुंदर कंसारा, दिनेशकुमार कंसारा, भंवरलाल कंसारा, अशोक कुमार कंसारा, लोकेश कंसारा, शुभम कंसारा, कैलाश कंसारा,
महेंद्र कंसारा, अक्षय कंसारा, नितेश कंसारा, जितेंद्र कंसारा, अजय कंसारा, ईश्वर कंसारा, नरसिंह कंसारा
सहित मौजूद रहे तथा आयोजन में सहयोग किया।