पाली। बुधवार को मजदूर अपने दिन भर की मजदूरी करने के बाद रात के समय में एक दुकान के बाहर कंबल ओढ़ कर सो रहा था जब सुबह के समय में दुकानदार आया तो मजदूर वहां पर मृत पाया गया दुकानदारों ने ठंड से मौत होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस रोडवेज बस डिपो के निकट घटना स्थल दुकान पर पहुंची। जहां मजदूर मृत पाया गया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से युवक की छानबीन की तो उसकी पहचान जेताराम पुत्र वर्धाराम जाति देवासी आहोर जिला जालौर निवासी के रूप में हुई। युवक की मौत सूचना के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव वाहिनी बुलाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंबल ओढ़ कर दुकान के बाहर सो रहे मजदूर की ठंड लगने से मौत।
