जयपुर। रहमानिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फीचर फिल्म ‘बाईसा रो पग फेरो’ का भव्य पोस्टर विमोचन जयपुर में बॉलीवुड के महान अभिनेता और आवाज़ की दुनिया के बादशाह राजा मुराद के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दौलत जैन (पालीवाला) द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता कलीम अख्तर और निदेशक एस.पी. निम्बावत के साथ प्रोड्यूसर मनोहर दास एवं मोइनुद्दीन भाटी मौजूद रहे। यह फिल्म राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं को सजीव रूप में प्रदर्शित करती है।
फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में जाने-माने टीवी कलाकार विकल्प मेहता और पाली की शान, प्रसिद्ध अभिनेत्री खुशबू चौहान नजर आएंगी। इनके साथ गजेंद्र बोरवाल, युधिष्ठिर सिंह भाटी, शिरीष कुमार, कलीम अख्तर, चांद खान, प्रवीण गोयल, मंगल सिंह राजपुरोहित और भारत लूनिया जैसे कलाकार भी अपने शानदार अभिनय से फिल्म को जीवंत बनाएंगे।

राजा मुराद ने पोस्टर लॉन्च के दौरान फिल्म का टीज़र भी देखा और इसकी दिल खोलकर प्रशंसा की, साथ ही राजस्थान की लोक संस्कृति को सिनेमा के माध्यम से आगे बढ़ाने के प्रयास की सराहना की।
फिल्म ‘बाईसा रो पग फेरो’ अब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे जल्द ही पूरे राजस्थान में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
