अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव को लेकर सरगरा समाज की बैठक सम्पन्न समाज में उमड़ा उत्साह और एकजुटता का संदेश

Oplus_16908288

पाली, 29 अक्टूबर 2025।अवध महायोजन की तैयारियों को लेकर सूर्यवंशी क्षत्रिय सरगरा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पाली स्थित समाज छात्रावास में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव के आयोजन और स्वागत की रूपरेखा तय करना रहा। इस अवसर पर रिदम्स फाउंडेशन टीम का समाजजनों ने पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
कमलेश चौहान (अध्यक्ष, शिक्षा समिति पाली), भगवानाराम, प्रवी चौहान, हीरालाल सोमनाथ मार्बल, मनोहर बालवंशी, प्रदीप कछवाहा, पार्षद प्रकाश चौहान, कालीदास परिहार (कच्छ जिलाध्यक्ष), घीसूलाल आउवा (हथाई अध्यक्ष), विजयराज चौहान, मिश्रीलाल पंवार, कानाराम करावी, सुरेश हेमावास, दीपाराम (पूर्व ए.एस.आई.), कमल जोगी, नायूराम गौटा, जेठाराम मण्डिया रोड, मुकेश खरोड़, मनोज भूरा, पुनाराम भूरा, मुकेश राठीद (युवा जिलाध्यक्ष) तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य।

बैठक में समाज की विश्लेषक भारती पंवार ने जानकारी दी कि समाज के इतिहास पर हो रहे उनके शोध कार्य से समाजजनों को अपनी विरासत और गौरवशाली परंपरा के नए आयाम जानने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यह शोध लंदन स्थित शैलेश भाई सागर के सहयोग से किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आगामी अश्वमेध महायज्ञ महोत्सव के भारत भ्रमण यात्रा के दौरान राजस्थान में सरगरा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रियों का भव्य स्वागत और सत्कार किया जाएगा। समाज की ओर से यात्रा के सभी सदस्यों के लिए आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी।

बैठक के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने एकता, समर्पण और समाज विकास के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, भाईचारे और समाज के गौरव को लेकर गहरी भावनाएँ झलकती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *