पाली।आम मुस्लिम समाज विकास समिति/मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की ओर आज दूल्हा, दुल्हन के परिवार वालों की मीटिंग लेकर दुल्हन के निकाह का सूट दिया गया*
*आम मुस्लिम समाज विकास समिति पाली वह मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली द्वारा आम मुस्लिम समाज दूसरी इज्तेमाई शादी (सामूहिक निकाह) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है समिति के प्रवक्ता फारूक काका व मीडिया प्रभारी मो यासीन सबावत ने बताया कि दिनांक 10अक्टूबर 2024 गुरुवार को मात्र 1 रुपए में आम मुस्लिम समाज का द्वितीय इज्तेमाई शादी 48 जोड़े का आयोजन हैदर कॉलोनी साल वाले बाबा दरगाह परिसर में किया जाएगा समिति के अध्यक्ष हाजी अहमद कादरी(घोसी) व संस्थापक साबिर जोया द्वारा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जा रही हैं

*समिति की तरफ से गिफ्ट के तौर पर जानमाज, मसेरी,अलमारी,सिलाई मशीन, गैस का चूल्हा, बुरखा,पानी कैम्प,लड़की को निकाह का जोड़ा,सहित जरूरत के सामान आदि गिफ्ट दिए जायेंगे।
इस सामुहिक विवाह सम्मेलन समारोह को सफल बनाने में हाजी शाकिर गोरी, शाहिद पिन्नु, जावेद सिरोह,हाजी ईस्माइल छिपा मोइन,बरकत भाई,मेहराज अली,खालिद कादरी,आलमीन भाटी,जावेद पठान,परवेज अंसारी,सत्तार पठान,हाजी घीसू उस्ताद,रज्जाक भाई चढ़वा,अकरम डैडी,अनवर अली सोजत,रमजान भाटी,अनवर अली सुहाना,राजू रंगरेज,फ़िरोज़ चितारा,सिराज गौरी,मुश्ताक गौरी,अयुब सुलेमानी,फकीर मोहम्मद चढ़वा,संजू अब्बासी,गुलाम मुस्तफा, नजीर सिंधी,नोसाद खान वाहिद अली,फारुख रंगीला,फिरोज खिलेरी, साबीर भाटी,नबी हयात, सभी आदि जुटे हुए हैं।