उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री सुभद्र मुनि जी महाराज साहब का चातुर्मास 2025 का पाली में होगा आयोजित

पाली। उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री सुभद्र मुनि जी महाराज साहब का चातुर्मास 2025 का पाली में
श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ पाली मारवाड़ के मंत्री पदमचंद ललवाणी ने बताया कि दिल्ली में विराजित शाह ऑडिटोरियम सिविल लाइंस में श्री महावीर जैन सार्वजनिक पुस्तकालय व वाचनालय के शताब्दी वर्ष के समारोह में पाली संघ द्वारा आगामी चातुर्मास की उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री सुभद्र मुनि जी म सा आदि ठाणे 5 एवं उत्तर भारतीय प्रवर्तनी श्री सरिता जी महाराज साहब आदि ठाणे की विनती की गई । दोनों को संघ द्वारा विनती पत्र संघ अध्यक्ष गौतम च़द कवाड़ एवं अखिल भारतीय जैन कांफ्रेंस के प्रमुख मार्गदर्शक नेमीचंद चौपड़ा उपाध्यक्ष पुखराज लसोड सज्जन राज गुलेच्छा ने विनती पत्र प्रवर्तक श्री की सोपा गया।


संघ के सह मंत्री संपत राज तातेड ने बताया कि प्रवर्तक श्री ने सभी द्रव्य क्षेत्र काल भाव को ध्यान में रखते हुए आगामी 2025 का चातुर्मास पाली आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन रूई कटला में करने की स्वीकृति प्रदान की । संघ मैं हर्ष की लहर छा गई ।सभी ने हर्ष हर्ष बोलकर हर्ष प्रकट किया।
इसी के साथ महासाध्वी उत्तर भारतीय प्रवर्तनी श्री सरिता जी म सा का भी चातुर्मास द्रव्य क्षेत्र काल भाव को ध्यान में रखते हुए पाली संघ में करने की स्वीकृति प्रदान की गई। चातुर्मास करवाने मे मुख्य सहयोगी नेमीचंद चौपड़ा कि अहम भूमिका रही तथा उनके सहयोगी डॉ अमित राय बड़ोत राजीव जी जैन दिल्ली त्रि नगर प्रधान महावीर जैन का भी सहयोग रहा । इस अवसर पर नेमीचंद चौपड़ा गौतम चन्द कवाड़ पुखराज लसोड महेंद्र जैन सज्जन राज गुलेच्छा जवरी लाल कांकरिया लादूराम लोढ़ा आदि गणमान्य श्रावक मौजूद थे। संघ अध्यक्ष गौतम कवाड ने सभी संत सतियो को वन्दन करते हुवे आभार प्रकट किया एवं सभी संघ सदस्यों से निवेदन किया कि सभी की भावना सन्तों के चातुर्मास कराने की भावना फलीभूत हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *