“पाली जिला कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया नमन”

Oplus_16908288

पाली, 15 अगस्त।आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाली जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान के साथ हुए झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन पाली जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दीं।

जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द और पाली विधायक भीमराज भाटी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे लाखों नायकों ने अनगिनत कुर्बानियां देकर हमें आजादी दिलाई और लोकतंत्र, न्याय, समानता व आपसी एकता का संकल्प सूत्र सौंपा। “एक व्यक्ति – एक वोट” के सिद्धांत से हमें एक समृद्ध जनतंत्र दिया गया और हमारी आजादी एवं संविधान की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, वरिष्ठ नेता जबरसिंह राजपुरोहित, जिला संगठन महासचिव भंवर राव, जिला उपाध्यक्ष सज्जन बी राज, ताराचंद टांक, रतन उदेश, भेरूसिंह राजपुरोहित, जिला महासचिव मेहबूब टी, आमीन अली रंगरेज, सुरबाला काला, मदन सिंह जागरवाल, आनन्द सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ सिंह मण्डली, सोशल मीडिया प्रभारी मांगु सिंह दुदावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *