हरियालो राजस्थान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
जीवन रूपी वृक्ष लगाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी साथ ही पौधे लगाने को मानना होगा सबसे बड़ा सामाजिक धर्म.अनूप बघेरा
पाली।रोहट: हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जोधपुर पाली हाइवे के निम्बली टोल प्लाजा पर सघन वृक्षारोपण का आयोजन मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग एडिशनल चीफ इंजीनियर अनूप बघेरा, अधिशाषी अभियंता राहुल पवार,पीडी सार्वजनिक निर्माण विभाग अंजू चौधरी, सहायक अभियंता सलोनी पारीख प्रोजेक्ट मैनेजर एस श्रीकांत की उपस्थित में किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप बघेरा ने कहा कि पौधे लगाने की पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। साथ ही अंजू चौधरी, राहुल पवार ने बताया कि हरियाली का सर्जन हर घर पौधारोपण के तहत प्रदेश नागरिक को एक पौधा मां के नाम लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए ताकि हमारा प्रदेश हरियालो राजस्थान व समृद्व राजस्थान की संकल्पना साकार हो सके। सहायक अभियंता सलोनी पारीख ने कहा कि जीवन रूपी पौधे जरूर लगाए. पौधारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया मुख्य रूप से सुदीप सरकार, रजनीश कुमार, मुख्तार सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का आभार सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने माना।