पाली। शहर के मिल क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप चौराहा और मेन बगड़िया रोड के आसपास के नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वजह है कब्रिस्तान और श्मशान घाट के पास सरकारी भूमि पर लगाए जा रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की योजना।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह प्लांट लगाया जा रहा है, वह धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है। यहाँ वर्षों से कब्रिस्तान और श्मशान स्थित हैं, और ऐसे पवित्र स्थल के पास गंदगी फैलाने वाला प्लांट लगाना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है।
साथ ही, लोगों ने आशंका जताई कि इस प्लांट से आसपास के क्षेत्र में भीषण बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ेगा, जिससे रहवासियों का जीना दूभर हो जाएगा।
क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर इस कार्य का विरोध शुरू कर दिया है और तत्काल इस कार्य को रोकने की मांग की है। वे प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस प्लांट को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि पर्यावरण, स्वास्थ्य और धार्मिक मर्यादा सुरक्षित रह सके।
📝 विरोध कर रहे लोगों ने एक ज्ञापन तैयार कर संबंधित विभागों को सौंपने की तैयारी कर ली है और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन की चेतावनी दी है।