पाली में ढाबे में चोरी की नीयत से घुसे दो बदमाश सो रहे लोगों पर किया हमला!

🟨 सीसीटीवी में कैद वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, सर मुंडवाकर ढोल-थाली के साथ निकाला जुलूस!

पाली।शहर में लगातार बढ़ते अपराध एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सोमवार देर रात प्रतापनगर चौराहे के पास स्थित एक ढाबे में दो बदमाश चोरी की नीयत से घुसे और अंदर सो रहे दो जनों पर बेरहमी से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बल्ले से ढाबे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और रमेश पुत्र भोमा राम तथा भेरू पूरी पुत्र राजू पूरी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों का उपचार फिलहाल पाली के बांगड़ अस्पताल में जारी है।

यह पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
फुटेज के आधार पर औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

🟩 पुलिस की सख्त कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के आदेश पर औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों का सर मुंडवाकर प्रतापनगर क्षेत्र में ढोल-थाली के साथ पैदल जुलूस निकाला।
इस दौरान आरोपियों को पूरे मोहल्ले में हाथ जोड़कर घुमाया गया।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की और “पुलिस जिंदाबाद” के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *