पाली। शहर के मंडिया रोड, न्यू प्रताप नगर इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय पूजा (पत्नी प्रदीप) ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका दो मासूम बच्चियों की मां थी बड़ी बेटी की उम्र 5 साल और छोटी की उम्र मात्र 2 साल है।

घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के शव का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा, जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। इस अचानक हुई घटना से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।