पाली के परिंदों के लिए “ परिंडा अभियान“ की शुरुआत 7 अप्रैल 2025 को जिले भर में होगी
पाली में परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने किया परिंडे का आकार व पोस्टर विमोचन
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में परिंडा अभियान को लेकर बैठक ली व पोस्टर व परिंडा साईज का विमोचन किया। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने सम्बोधित करते हुए एल एन मंत्री ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पाली जिले में 734 गांव में लगने वाले 40000 परिंदों के बारे में रूपरेखा तय की गई जिसके अंतर्गत विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया ही पाली के जिले के समस्त ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने भी भाग लिया।
जिला कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पाली जिले जिले में परिण्डे व्यवस्था रूप से लगाए जाएंगे एव आम आदमी में जागृति एवं पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ही आवश्यक है इस परिंदा अभियान के द्वारा आमजन स्वयंसेवी संस्थाएं और संगठनों को जागृत कर लुप्त हो रहे परिंदों की जातियों को संरक्षण देने के लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस प्रकार परिण्डे लगाकर उन पक्षियों को वापस संरक्षण प्रदान कर सकते है यह कार्य सरकारी कार्य न करके संपूर्ण पालीवासी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर यह कार्य करेंगे ताकि पाली जिले से एक परिंदों के लिए नई शुरुआत हो सके
बैठक के दौरान तय किया गया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पाली जिले में परिण्डे लगाने के लिये जिला स्तर पर 7 अप्रैल 2025 को न्यू चेंडा स्थित राजेश्वरी भगवान आँजणा माता कन्या गुरुकुल ब्लॉक रोहट से की जाएगी एव उसी दिन गुरुकुल के द्वारा 1200 परेन्डो का वितरण भी किया जाएगा
पाली जिले में एक साथ 8 ब्लॉकों में परिंडा अभियान की शुरुआत की जाएगी
2 तारीख को पाली जिले के समस्त पीईईओ द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालय एवं विद्यालय विकास समिति के सदस्यों के साथ परिंडा अभियान के बारे में चर्चा करेंगे एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपखंड अधिकारी से संबंध लेकर 5 अप्रैल 2025 को उपखंड स्तर पर बैठक करेंगे एवं बैठक में आम जन एवं स्वयं सेवी संस्थाओ को सम्मिलित करते हुए 7 तारीख को होने वाले जिले में परिंंडा अभियान पर चर्चा करेंगे। ,बैठक में अभियान को निरन्तर गति प्रदान करने के लिए पाली जिले के तीन एम्बेसडर जिला कलक्टर महोदय के अर्जुन चंद मेहता, महेन्द बोहरा एव तख्त सिंह को बनाया गया।बैठक में पाली के परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत पोस्टर का भी विमोचन किया गया। आज इस अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर मे जिला कलक्टर मंत्री ने सांकेतिक रूप से एक परिंडा भी लगाया।
बैठक में अर्जुन चंद मेहता सचिव डठड, समाजसेवी तख्त सिंह राठौड़ सुमेरपुर पूर्व सभापति, महेंद्र बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीपी जयसवाल , मंगलाराम पटेल अध्यक्ष महिला सुरक्षा सहयोगी समिति कुलदीप पवार, भारतीय स्काउट गाइड की डिंपल दवे , नूतन बाला कपिला नूतन महिला समिति के अध्यक्ष नायरा एनर्जी लिमिटेड से सुनील कुमार यादव , जिला अध्यक्ष रावणा राजपूत महासभा प्रमेंद्र सिंह परिहार मानव सेवा संस्थान के कन्हैयालाल परिहार, शान्तु कुमार भंडारी आदि मौजूद रहे।