पाली। प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के स्थानांतरण सूची जारी की जिसमें पाली के सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल बने पाली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाएं गये इसी को लेकर राजस्थान UTB नर्सेज एसोसिएशन जिला पाली द्वारा डॉ विकास मारवाल को पाली सीएमएचओ बनने पर साफा व माला पहनकर शुभकामनाए एवं बधाई दी इस मौके पर पाली UTB नर्सेज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र, परसाराम, रजाक,तोलाचंद राजेन्द्र,निम्बाराम,शुभम आदि उपस्थित रहे।
डॉ.विकास मारवाल को पाली सीएमएचओ बनने पर UTB नर्सेज एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
