पाली। अमरनाथ नगर, बापू नगर विस्तार में श्री महादेव विकास समिति की बैठक मंगलवार दिनांक 27.02.2024 को अमरनाथ नगर में हुई। मीटिंग में महादेव मंदिर निर्माण हेतु प्रतिष्ठा कराने हेतु मिटिंग हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी प्रतिष्ठा से पूर्व 12-3-2024 को भव्य भजन संध्या एवं बोलियाँ आमंत्रित करने हेतू कार्यक्रम किया जाएगा। समिति की बैठक में देवीलाल सोनी, पन्नालाल मेवाडा, घनश्याम प्रजापत, भंवरलाल बोराना , सुरेश सिंह ,नरेश, श्रवण चौधरी, डुंगर सिंह, मनोज, धर्मपाल, हरिओम शर्मा, प्रहलाद गुर्जर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
खबर-मो.अनवर