पाली। रणकपुर से एक शादी कार्यक्रम में इवेंट का कार्य कर वापस जयपुर की तरफ जा रहे थे डायनेमिक इवेंट ग्रुप के सदस्य पाली जयपुर हाईवे के पणिहारी के निकट ओवरब्रिज के पास अचानक आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में कार का अगला हिस्सा टकरा गया।

हादसे में ड्राइवर सहित आठ लोग गंभीर घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस प्रभारी प्रवीण व सिकंदर खान भाटी ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस व बांगड़ हॉस्पिटल में एंबुलेंस संचालकों को दी जिस पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस व 6 एंबुलेंस के चालको की सहायता से सभी घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया।

जहां डॉक्टरो ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान जयपुर निवासी ड्राइवर मोतीलाल पुत्र गोपाल बैरवा उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई बाकी 8 घायलों का इलाज जारी है।
Nice