पाली,,,,,
पाली के समीप केरला गांव में शराब के नशे में 30 साल के ताराराम बावरी ने अपने ही 65 वर्षीय पिता पूराराम बावरी उर्फ चुरा राम की गला काटकर हत्या कर दी । पूरा राम पत्नी दरिया के साथ गांव में खेत की रखवाली का काम कर रहता है। आरोपी बेटा ताराराम शराब का आदी है और बह कोई काम नहीं करता , जिसकी वजह से उसकी पत्नी भी घर छोड़कर चली गई । वारदात के समय पूरा राम के छोटे बेटे वाघा राम की पत्नी मौके पर ही मौजूद थी। वह अपने सास ससुर से मिलने के लिए आई हुई थी । उसने बताया कि मैं बीमार सास को दवाई दे रही थी तब ससुर पूराराम झोपड़ी के पास बैठे थे इसी दरमियान जेठ ताराराम शराब के नशे में घर पहुंचा,नशे में देख आरोपी के पिता ने उसे टोका और कहा की दिन भर शराब पीने ,और काम नही करने के चलते तुम्हारी पत्नी भी तुझे छोड़कर चली गई। पिता की कही बात से नाराज होकर ताराराम ने गुस्से में कूट से अपने पिता पर ताबड़तोड़ गर्दन पर वार कर दिए जिसके चलते पिता की मौत हो गई। हत्या की चश्मदिद मैं बताया कि वारदात के बाद भी आरोपी कूट लहराकर सभी को मारने की धमकी देता रहा इससे घबराकर जान बचाकर गांव में गई, और ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी बताइ। उसका कहना है कि जेठ को फांसी की सजा होनी चाहिए ।
नाराज बेटे ने पिता की क्यों काटी गर्दन,,कहा की है ये घटना, न्यूज को पूरा पढ़े,,
