बाबा साहेब सहित देवी देवताओं के दर्शन कर सुनील चौधरी ने ” मिलन यात्रा” की करी शुरूआत, अपने चहते युवा नेता की झलक पाने बिलाड़ा में उमड़ा जनसैलाब ,,

जोधपुर/बिलाड़ा ,, जेएनवीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता सुनील चौधरी की मिलन यात्रा मंगलवार को जोधपुर जिले में लगने वाले पाली लोकसभा के बिलाड़ा में पहुंची। बिलाड़ा में यात्रा कोऑपरेटिव सोसाइटी गोदाम से रवाना हुई इसके साथ ही यात्रा बस स्टेशन पर शहीद स्मारक पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए मोतीचौक हुए बदैर चौक पहुंची। यात्रा के दौरान बीच रास्ते में आने वाले मंदिरों में पूजा अर्चना की। वहीं बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नई सब्जी मंडी में यात्रा का समापन हुआ। चौधरी का 51 किलो की माला युवा नेता लोकेश सीरवी के नेतृत्व में पहनाकर स्वागत।किया गया। यात्रा के समापन पर युवा नेता सुनील चौधरी ने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में हमने एक उत्कृष्ट जनसंपर्क यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा हमारे संगठन के जनसंपर्क यात्रा के शुभारंभ को नए ऊंचाईयों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम रहा है। यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को निकट से जाना गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यात्रा से जुड़कर नौजवानों, मजदूरों, किसानों के अधिकार की लड़ाई के लिए हमने समस्याओं को जानने का पूरा प्रयास किया। अब हम सभी को आगे आकर लोकसभा चुनाव में मजबूती से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।
युवा नेता सुनील चौधरी के स्वागत में आमजन ने पलक पांवड़े बिछाए। चौधरी का बस स्टेंड व अम्बेडकर प्रतिमा के आगे जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं चौधरी का बड़े बुजुर्गो ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।ज्ञातव्य है कि सुनील चौधरी पिछले कई महीनों से पाली लोकसभा क्षेत्र में सक्रियता से आमजन से मिल रहे हैं लेकिन पिछले 20 दिन से सुनील ने मिलन यात्रा प्रारंभ की है ।जिसका उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझते हुवे समाधान करना । यात्रा के दौरान मोहन लाल कटारिया प्रत्याशी बिलाड़ा, विधानसभा बिलाडा के ब्लॉक अध्यक्ष हुसेन खान, डांगियवास ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ गोदारा, धनाराम लालावत नगर अध्यक्ष, कांग्रेस बिलाड़ा चंद्रप्रकाश, गोपीलाल बोछावत, अर्जुन बोचावत प्रतिपक्ष नेता बिलाड़ा, गिरधारीलाल राठौड़ चेयरमैन प्रतिनिधि, मोहन खदाव अध्यक्ष कॉपरेटिव सोसायटी बिलाड़ा, साजिद ख़ान पूर्व नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति सदस्य, सोमू खान भामाशाह, ओम लटियाल, पार्षद यादव सिंह, कल्याण, बंशीलाल सरगरा, भैराराम, तेजाराम चोयल, श्रवण, जयनारायण, त्रिलोक बेनिवाल, बिंदु ख़ान, बबलू भाई चेतन पटेल, पंचायत समिति सदस्य हनुमान राम खोजा, धनाराम मेघवाल बाला पिचीयाक सकील मोहम्मद, पीथाराम सादिक़ ख़ान, रणवीर ख़दाव, बिलाड़ा एनएसयूआई अध्यक्ष मेहराज कुरेशी, छात्रसंघ अध्यक्ष सुखदेव दुकतावा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *