पाली। दिव्यातिभव्य महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग में पश्चिमपीठ श्रीशेष मठ शिगड गादी के रिक्त स्थान की पूर्ति करते हुए अखाड़े एवं प्रतिष्ठित आचार्य महामंडलेश्वर मंगलेश्वर जगतगुरु विद्वत परिषद शास्त्रार्थ विशरत पद्मविभूषण आजीवन विकलांग विश्वविद्यालय कुलाधिपति तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के कर कमलों द्वारा समस्त कार्यवाहियों को निष्पादित करते हुए जगद्गुरु वैदेही वल्लभ देवाचार्य को सिंघासनासीनसारभोम जगद्गुरु श्रीरामानंदाचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया गया । आनंदभाष्य कार सारभोम सिंघाशनासीन जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य जी महराज के पाली आगमन पर विरक्त वैष्णव मारवाड़ मंडल एवं चाणक्य आश्रम गादीपति महंत श्रीजगदीशानंद दास महाराज जी के आश्रम में भक्तों द्वारा पणिहारी चैराहे पर भव्य स्वागत अभिनंदन के साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर चाणक्य आश्रम पहुंचेगे वहां अभिजीत मुहुर्त में 12.11 बजे समाज प्रमुखो द्वारा अभिनंदन, दोपहर दो बजे भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। सम्मान समारोह में रामाज्ञादास महाराज, रामचंद्र दास केशवदास , मुकेश सीरवी खौड,ठा. नारायण सिंह , त्रिभुवन सिंह मंडली, भंवर चैधरी किसान केसरी, पुखराज पटेल, रेवत सिंह केसरिया, रूपेश दाधीच, संजय ओझा पूर्व यूआईटी अध्यक्ष, परमेश्वर जोशी, सत्यनारायण वैष्णव, देवीसिंह चैहान, गणपतलाल दवे, देवराज शर्मा, रामलाल मोहबारसा, जगदीश शर्मा खौड, देवीलाल सोनी, ठा.हरिचंद्र सिंह खैरवा, रमेश दास, ठा. वीरेंद्र सिंह मेड़तिया खौड, अमित त्रिवेदी , मुकेश नाबरिया, सुनील जोशी, नवलकिशोर रावल, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक किशन प्रजापत , जब्बर सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित नाडोल, पवन पाण्डेय
महिपाल सिंह राठौड़, इन्द्र सिंह, प्रेमसुख सुथार, समाराम चैधरी, गोविंद दास वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व डीटीओ, खेमराज सोनी, मणिशंकर शर्मा,चुन्नीलाल , सुजाराम चैधरी, विक्रम सिंह हैप्पी बन्ना भूप सिंह चुन्नीलाल राकावत टेंट वाले मंगल वैष्णव भंवर वैष्णव अदि लगे हुए हैं।
आनंदभाष्य कार सारभोम सिंघाशनासीन जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी वैदेही वल्लभ देवाचार्य जी महराज जी का स्वागत समारोह चाणक्य आश्रम में आज।
