पाली।भागीरथी गौ सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वदान में सोमवार 12 मई 2025 को पाली में पहली बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह कमलेश्वर महादेव नगर महाराणा प्रताप चौराहे के पास होने जा रहे हैं संस्थान के संस्थापक कथावाचक मनोहर दास जी काशी महाराज के सानिध्य में सर्वजातीय विवाह समारोह संपन्न होगा।
संस्थापक मनोहर दास जी काशी महाराज ने बताया कि 20 अप्रैल तक विवाह पंजीयन चालू रहेगा। विवाह योग्य गरीब व जरूरतमंद बच्चों का विवाह पंजीयन कराने के लिए
समाजसेवी एवं पंजीयन कार्यालय व्यवस्थापक प्रेम प्रकाश भील व सहयोगी प्रवीण प्रजापत गिरधारी जांगिड़ लक्ष्मण सेन सुरेंद्र वैष्णव संपत लोहार किशन प्रजापत गणपत माली आदि से पंजीयन कार्यालय नयागांव रोड स्थितबॉन्ड एंड जॉइंट हॉस्पिटल के सामने शिवम् आयरन पर संपर्क कर सकते हैं। विवाह पंजीयन शुल्क नाम मात्र 1100 रुपए रखा गया है। शेष सभी खर्च संस्थान एवं सहयोगियों के द्वारा वहन किये जाएंगे। कोई भी सेवा भावी व्यक्ति इस कन्यादान में तन मन धन से व उपहार स्वरूप घरेलू वस्तुएं कन्याओं को भेट सकता है। इस पुनीत कार्य में व विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए महिलकार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।