*पुष्पा जैन की मेहनत की वजह से जिले में पार्टी का गढ़ है – ज्ञानचंद पारख*
*संगठन सदभावना सप्ताह के खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत*
पाली।स्व.सुश्री पुष्पाजी जैन सदैव कार्यकर्ताओ की हिमायती रही , छोटे से छोटे काम मे कार्यकर्ताओ को साथ मे लेकर चली ,इसी वजह से पार्टी और कार्यकर्ता दोनों की पहचान बढी । यह उदगार पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने रविवार को स्व.सुश्री पुष्पा जैन की पुण्यतिथी अवसर पर आयोजित संगठन सदभावना सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहे । पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने पुष्पा जैन की पुण्यतिथी पर आयोजित संगठन सप्ताह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पाली में होने वाला यह आयोजन पूरे देश मे मिशाल है । पूर्व सांसद पुष्प जैन ने भी पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम को शिवप्रकाश प्रजापत, एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा, मूलसिंह भाटी,महिला जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर, उपसभापति ललित प्रितमानी,रामकिशोर साबू ने भी सम्बोधित किया । अध्यक्ष उगमराज सांड ने सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगियों की घोषणा की ।
समिति सचिव रितेश छाजेड ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक व सहप्रायोजक, विजेता प्रतियोगियों के अलावा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन रितेश छाजेड़ ने किया । कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओ ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।