पाली, 1 मार्च। पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के गुडा मांगलियान में आयोजित श्री कृष्णधाम में श्री विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम को लेकर के जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने शनिवार को गुडा मांगलियान में कार्यक्रम की तैयारियों व व्यवस्थाओं का आला अधिकारियों के साथ जायजा लिया उन्होंने वहाँ हेलीपैड , यातायात, आवगमन कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा और अन्य सभी व्यवस्थाओ व कामो तैयारियों को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ,बाली विद्यायक पुष्पेंद्र सिंह जिला एसपी चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ,एडीएम अश्विनी सिंह,एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ,उपखण्ड अधिकारी पाली विमलेंद्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी देसूरी ,सिदार्थ सांदू, पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व आयोजक मौजूद रहे।
———-