पाली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी की अध्यक्षता में एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक में शहर की नयागांव की लोर्डिया फीडर से हेफा हीरो सर्किल यातायात नगर तक मुख्य सड़क का नामकरण मेजर दलपत सिंह शेखावत करने की अनुशंषा जारी की है। मुख्य सड़क का नाम मेजर दलपतसिंह शेखावत के नाम पर रखने की मांग के लिए रावणा राजपूत समाज शहर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। अब एम्पावर्ड कमेटी में इस सड़क का नामकरण हेफा हीरो मेजर दलपत सिंह करने पर समाज के शहर अध्यक्ष उगम सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर परिषद् सभापति रेखा राकेश भाटी का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वहीं प्रतिनिधि राकेश भाटी को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।पूरा नगर परिषद् मेजर साहब के नारों से गूंज उठा।सभी ने सभापति महोदया का आभार जताया।इस ऐतिहासिक पल पर पाली शहर अध्यक्ष उगमसिह चौहान, रविन्द्र सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खिमसिह भाटी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, सचिव बाबू सिंह परिहार, शहर प्रवक्ता विक्रम सिंह गोयल, शहर कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, शेखावत नगर इकाई अध्यक्ष नाथुसिह जी भाटी ओमसिह सोढा, घनश्याम सिंह सरदार समंद,पूर्व इकाई अध्यक्ष कालुसिंह राठौड़, मनोहरसिह चोटीला, जितेन्द्र सिंह खिंवाड़ा, नवीन सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह चौहान, अजय पाल सिंह सिसोदिया, विजय सिंह जसोल, दिनेश सिंह चावड़ा, सोहन सिंह परिहार, रतन सिंह परिहार, मानसिह राठौड़, दलपत सिंह भाटी, भेरुसिह परिहार, चक्रवर्ती सिंह पवार, सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
रावणा राजपूत समाज ने नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी का स्वागत किया
