रक्षाबंधन बने आत्मसुरक्षा का कवच कार्यक्रम ने कन्याओं को आत्मबोध और सुरक्षा की प्रेरणा दी

पाली। दिनांक 4 अगस्त 2025 रक्षाबंधन के पावन पर्व पर तेरापंथ महिला मंडल के मार्गदर्शन और कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती मीना मांडोत के निर्देशन में तेरापंथ कन्या मंडल, पाली द्वारा आयोजित विशेष आयोजन “रक्षाबंधन – बने आत्मसुरक्षा का कवच” अत्यंत भावप्रवण एवं प्रेरणादायक रहा। इस आयोजन ने बहनों को आत्मरक्षा, आत्मसम्मान और मानसिक सुरक्षा के नवीन आयामों से जोड़ते हुए आत्मसशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाया।किट वितरण के साथ गर्ल्स का भवन के प्रवेश द्वार पर स्वागत हुआ ।

कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण से हुई, जिसमें फाल्गुनी, योगिता, अन्तिमा, आरती और प्राची ने अपनी सहभागिता दी।

🌸 साध्वी श्री काव्यलता जी का आध्यात्मिक मार्गदर्शन
साध्वीश्री ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा:

“भाव, भाषा और भूषण – ये तीनों कन्याओं के जीवन के सच्चे श्रृंगार हैं।”

उन्होंने कन्याओं को अपने भावों की पवित्रता, भाषा की मधुरता और भूषण (वस्त्र) की मर्यादा को अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि यदि कन्याएँ परिवार की रौनक बनना चाहती हैं, तो उन्हें आंतरिक शुद्धता और संतुलित जीवनशैली की साधना करनी होगी। उन्होंने सभी कन्याओं को इस चातुर्मास में प्रतिक्रमण कंठस्थ कर आत्मबोध का कवच धारण करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया।

साध्वीश्री ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए संयोजिका फाल्गुनी बेगानी, सहसंयोजिका योगिता भंसाली, व प्रभारी मीना मांडोत को श्रमनिष्ठा व सृजनात्मकता के लिए मंगलकामनाएँ दीं।

🛡️ आत्मरक्षा पर प्रेरणादायक सत्र
बाँगड़ कॉलेज के फिजिक्स लेक्चरर एवं स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनर श्री राजेन्द्र जैन ने अपने विचारोत्तेजक सत्र में बालिकाओं को आत्म-सुरक्षा के आधुनिक उपायों से परिचित कराया। उन्होंने रानी कर्णावती द्वारा हुमायूं को भेजी गई राखी से लेकर निर्भया कांड तक की घटनाओं को रेखांकित करते हुए कन्याओं को सजगता, विवेक और शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने पर बल दिया।

“हमें झाँसी की रानी नहीं, बल्कि संकट में समझदारी से स्वयं को सुरक्षित करने वाली बेटी बनना है।” – उन्होंने यह बात विशेष रूप से रेखांकित की।मोटिवेशन सत्र के अंत में राजेंद्र जी ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से कन्याओं के जिज्ञासाओं का समाधान किया ।

🎭 नाटिका प्रस्तुति: “रक्षाबंधन – आत्मसुरक्षा का कवच”
कन्या मंडल द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली नाटिका टीम की अंतिमा,वीनल,दीवीशा,परिधि ,प्रेक्षा ,निरिक्षा ,अदिती,संध्या,सान्वी ने दर्शकों को आत्मसम्मान, मानसिक स्वास्थ्य और आपसी सहयोग के संदेश से गहराई से जोड़ा। विभिन्न दृश्यों में सेल्फ डिफेंस, सीमाएं तय करना, नशे से मुक्ति, अवसाद से उबरना और भावनात्मक सुरक्षा का संकल्प जैसी बातों को दर्शाते हुए यह बताया गया कि:

“सच्चा रक्षाबंधन वह है जहाँ हम एक-दूसरे की भावनात्मक व मानसिक रक्षा के लिए खड़े हों।”

🏆 रचनात्मक स्पर्धाएँ एवं मनोरंजक गतिविधियाँ
• 🎟️ Lucky Draw (2:00 – 2:15) की विजेता रहीं जिनल चोपड़ा।
• 🧵 राखी प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेता घोषित किए गए:
• Most Creative Rakhi: कनिका चोपड़ा
• Most Value-Based Rakhi: सान्वी दुगड़
• Most Colourful Rakhi: दिविशा सेमलानी
निर्णय जज श्रीमती दीपिका वेदमुथा और श्रीमती भारती मुथा द्वारा किया गया।
• 🎲 Value Housie के माध्यम से मनोरंजन के साथ जीवन-मूल्य भी जुड़े।

👭 उपस्थिति एवं सहभागिता
इस भव्य आयोजन में लगभग 55 कन्याओं ने भाग लेकर रक्षाबंधन को संवेदनशीलता, आत्मबल और वैचारिक गहराई के साथ मनाया।

📌 कार्यक्रम समापन एवं सहयोग
कार्यक्रम का संचालन संयोजिका फाल्गुनी बेगानी द्वारा अत्यंत सहजता व सौम्यता से किया गया। कार्यक्रम को संपोषण मिला श्री सूरजमल जी – सोना देवी बेगानी परिवार की ओर से। आयोजन की सफलता में महिला मंडल अध्यक्ष किरण पटावरी, मंत्री मधु बांठिया, हेमा सेमलानी , चंदा देवी जी,बीना जी ,जया जी सहित अनेक बहनों का सक्रिय योगदान रहा।
मंडल की ओर से अतिथियों का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री पीयूष चौपड़ा,राहुल गोलछा और नवीन चौरडिया ने अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।अंत में सात्विक अल्पाहार की व्यवस्था रही।

📿 कार्यक्रम का समापन “साध्वी श्री जी के मंगल पाठ श्रवण” और सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ किया गया।मंगल पाठ श्रवण के बाद कन्या मंडल की पूर्व प्रभारी श्रीमती निक्की चौपड़ा के साथ 5 कन्याएँ अहमदाबाद गुरू सन्निधि में आयोजित त्रिदिवसिय अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल अधिवेशन में भाग लेने प्रस्थित हुई हैं ।

✒️
तेरापंथ कन्या मंडल, पाली
फाल्गुनी बेगानी (संयोजिका)
योगिता भंसाली (सहसंयोजिका)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *