दो दिन पहले घर से निकले बालक का शव नहर के साइफन में मिला, हत्या की आशंका

बजरंगबाड़ी क्षेत्र से गुजरती जवाई नहर के साइफन में मिला बालक का शव, नहर के किनारे मिली बाइक

-मृतक की मां ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

-सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंगबाड़ी क्षेत्र स्थित जवाई नहर के साइफन में रविवार देर शाम एक युवक का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गौतखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने बताया कि मृतक शुक्रवार रात बिना बताए घर से निकल गया था। उसके मोबाइल पर किसी का कॉल भी आया था। उसकी किसी ने हत्या कर शव नहर के साइफन में फेंक दिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के बापूनगर विस्तार निवासी नरेश (17) पुत्र कैलाश जाति वाल्मीकि जिसका शव रविवार देर शाम बजरंगबाड़ी क्षेत्र स्थित जवाई नहर के साइफन में मिला।

बांगड़ हॉस्पिटल की मोचर्री के बाहर समाज बंधुओ की भीड़

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गौताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। इधर, जानकारी मिलते ही मृतक बालक के परिजन और वाल्मीकि समाज के विनोद तेजी, अनिल बिजलानी, मुकेश आदिवाल, अशोक आदिवाल आदि लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त करते हुए कहा कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मृतक नरेश के मोबाईल पर किसी का कॉल आया। जिसके बाद वो घर से बिना बताए बाइक पर सवार होकर निकल गया। पूरी रात वो घर नहीं आया और मोबाईल भी बंद आया। कई जगह उसकी तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चला इसके बाद मृतक नरेश की मां मायादेवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। बावजूद इसके उसका पता नहीं चला। रविवार शाम उसका शव जवाई नहर के साइफन में मिला है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव जवाई नहर के साइफन में फेंक दिया है। दो दिन तक शव पानी में पड़े रहने के कारण उसके शरीर की चमड़ी उतर गई। शव बदबू मारने लगा। पुलिस ने गौतखोर पिंटू मामा, आबिद अली चूड़ीघर, नरेश बंजारा आदि की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला और बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। वहीं नहर के निकट मिली बाइक को भी कब्जे में ली।

मृतक के परिजनों से बात करती पुलिस

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *