,
पाली,,,
राजस्थान के भरतपुर, हिंडॉन, एवं जयपुर में प्रदेश से बाहर विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाकर सरकारी ओर निजी संस्थान में नौकरियों प्रदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले एकलव्य एजुकेशन के फाउंडर मिस्टर केके चौधरी भरतपुर से अपनी निजी काम से पाली स्थित सरदार पटेल नगर रूप रजत एजुकेशन ऑफिस पहुंचे जहां उनका स्वागत रूप रजत एजुकेशन के फाउंडर रुपेश कुमार जनागल एवं मोहल्ले वासियों के द्वारा चौधरी का साफा माला पहनाते हुए गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए मोमेंट दिया। केके चौधरी जो की एकलव्य एजुकेशन के फाउंडर है उनका ऑफिस भरतपुर जयपुर और हिंडौन में स्थित है। इनके द्वारा बच्चों को एसटीसी ,बीएड, बीपीएड ,बीपीएड, एएनएम, जीएनएम,सहित सभी प्रकार के नर्सिंग के कोर्स और पैरामेडिकल कोर्स संस्थान के माध्यम से करवाए जाते हैं। उनकी संस्था से बच्चों ने कोर्सेज किए हैं और कई बच्चे आज भिन्न-भिन्न नौकरियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही उनके सानिध्य में काम कर रहे पाली में स्थित रूप रजत एजुकेशन ने भी कराए गए विभिन्न कोर्सों से बच्चों ने सरकारी नौकरियां प्राप्त करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया। रूप रजत एजुकेशन से कोर्स करते हुए रजनी सिंह राजावत लेवल फर्स्ट, मोहित सिंह राजावत ने रक्षा मंत्रालय, माधुरी सुथार फिजिकल शिक्षक, कुलदीप माडल स्कूल में सहित कई सरकारी नौकरियां में अपनी सेवाएं दे रहे है। स्वागत में शंकरलाल बारूपाल, पूसा राम जयपाल, किशन झाला गणपत मेघवाल, सीताराम गोयल,सहित कई लोग मौजूद रहे।