सोजत रोड।सेनी इंटरनेशनल स्कूल सोजत रोड के कराटे खिलाड़ियों ने 7वीं स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 2 कांस्य और 6 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
इन विजेताओं में मेधांक्षा सिंह, पद्मा फौज़दार, कुनाल सिंह चौहान, दिव्यराज नमन सिंह, काव्या सिंह चंद्रपाल और तानिश्का जैन ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं भाविका रायका और लताशा प्रजापत ने कांस्य पदक हासिल किया।
किरण गोराना, पूर्णिमा सोनी, प्रतिक्षा सोनी, देविका, समर खान और रक्षा जैन ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी आगामी 2 नवम्बर 2025 को फालना (राजस्थान) में आयोजित होने वाली नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज विद्यालय परिसर में इन खिलाड़ियों को कोच मोइनुद्दीन खान ने सलेक्शन लेटर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर रोहित गहलोत ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
“इन खिलाड़ियों ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि नेशनल स्तर पर भी ये बच्चे शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।