प्यारा चौक व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन:बोले- धमकाकर रात 10 बजे ही दुकान बंद करवाते, परिवार का खर्च कैसे चलाएं
दुकानदारों को परेशान करने के विरोध में शुक्रवार को कोतवाली थाने के बाहर दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया गया।
पाली। शुक्रवार व्यापारियों का कहना है कि प्यारा चौक पर उनकी खाने पीने की दुकानें हैं रात के समय में खाने की दुकान में भीड़ पड़ती है। उनकी कमाई का जरिया दुकानों ही है, जिससे उनके अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाते हैं। रात 10 बजे ही पुलिस की ओर से दुकानदारों को आए दिन परेशान किया जाता है और दुकानों के बाहर जो भी गाड़ियां खड़ी रहती है पुलिस उनकी गाड़ी से चाबी निकाल कर ले जाती है जिस कारण दुकान पर आए ग्राहक डर जाते हैं और उनके धंधे पर भी असर पड़ता है आज तो रात के समय में पुलिस ने पहले चौक से एक व्यापारी को पकड़ कर ले गई इसके विरोध में दुकानदारों ने कोतवाली थाना पहुंचकर वहां पर विरुद्ध प्रदर्शन किया और सब ने यह फैसला लिया है कि शनिवार को प्यारा चौक के सभी व्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे और जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे इस मौके पर हाजी मोहम्मद इरफ़ान
मोहम्मद ताहिर मोहम्मद अयूब मोहम्मद साबिर और अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।
मोहम्मद ताहिर मोहम्मद अयूब मोहम्मद साबिर और अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।