पाली, जिला स्तरीय अम्बेडकर पुरस्कार कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ , कार्यक्रम में जिला स्तरीय छात्र -छात्राओं जिन्होंने शिक्षा व खेल क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया उन सभी 301प्रतिभाओ का भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर,शील्ड,और प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों का मान सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा ने अपने संबोधन में बताया की अंबेडकर वो शक्सियत थी जिन्होंने देश विदेश में अपनी शिक्षा के बलबूते लोहा लिया , उन्होंने देश के संविधान में मुख्य भूमिका निभाई,ओर युवाओं को मोबाईल के सही उपयोग की सलाह दी जिससे सकारात्मक परिणाम आए।
सुनील भंडारी ने बताया की इस कार्यक्रम में उन बच्चो को नवाजा गया जिन्होंने जिले में शिक्षा और खेल क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया , डॉ अंबेडकर के बारे में बताते हुए कहा की उन्होंने देश के हर घर से शिक्षा की क्रांति लाई और दलित वर्ग को ऊपर उठाया उनको हक दिलाने में महत्वपूर्ण कदम उठाए, ओर पूरे ज़िले आए बच्चों को कहा इस कमेटी ने ये आयोजन कर बता दिया अंतिम पक्ति का व्यक्ति भी आज मज़बूत हो रहा, कमेटी का आभार व्यक्त करता हूँ,
आयोजक कमेटी के सयोजक राकेश पंवार ने अपने उधबोधन में कहा हम शिक्षा में आगे बढ़ रहें मगर चिंता की बात आज की पीढ़ी नशे की आदि हो रही हमको समाज को नशामुक्त बनाना है ये काम यहां आए ये होनहार युवा कर सकते, हमने sc /st के युवाओं को जिलास्तर पर इकठा कर ये संदेश दिया है हम जातियों में नहीं बटे हुए है हम सब एक है ये कार्यक्रम तो एक छोटी सी शुरूआत हे युवाओं को आगे बढ़ाने और उनको मंच प्रदान करने के लिए आने दिनों ओर आयोजन होंगे, समाजसेवी महावीर कटारिया ने युवाओ को आगे बढ़ने ओर शिक्षा पर ध्यान देने की बात कहीं।
कार्यक्रम में कमलेश सोनी ग्रुप की बालिकाओ ने मारवाड़ी डांस प्रस्तुत किया, वही म्यूजिकल परिंदे ग्रुप ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन मेहन्द्र सरगरा ने किया व कमेटी के सदस्य चंद्रकांत मारू , एडवोकेट साहिल डांगी , एडवोकेट किरण मीणा, डॉ विजय बॉस, मनोज आदिवाल, सुगनराम गोड़, ओमप्रकाश भट्ट, नवल किशोर , मनीष पुरोहित, जितेंद्र जेदिया , मनीष तिलक,देवेंद्र मौर्य, मोहन प्रजापत, अविनास गहलोत, ताराचंद मीना , रंजित कायमखानी, हेमराज धरी, का सहयोग रहा।
संवाददाता :- जितेश चौहान