पाली। विश्व MTP (गर्भपात) दिवस 28 सितम्बर को आयोजित किया जाता है, इसमें आमजन को सुरक्षित एवम चिकित्सीय गर्भपात से सम्बंधित नए कानूनी अधिनियमों की जानकारी दी जा सके तथा आमजन को जागरुक किया जा सके।
इसी श्रंखला मे फोग्सी की स्थानीय श्रंखला पाली व स्त्री एवम प्रसूति विभाग मेडिकल कॉलेज पाली द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विधार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर के माध्यम से सुरक्षित गर्भपात हेतु पोस्टर बनाए।
इस प्रतियोगिता का निरिक्षण बाँगड अस्पताल के मैडिकल अधीक्षक डॉ पी सी व्यास, उप अधीक्षक डॉ आर के विश्नोई, डॉ नुरैन मिर्ज़ा , डॉ अशोक नैनीवाल (फोग्सी प्रेसीडेंट) व डॉ मैत्रिक द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे तुलसी राम शर्मा प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ नर्सिंग, कृष्ण गोपाल, ललित सिंह चौहान, किशन कुमार राठौड़, महावीर, विकास सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
आमजन को चिकित्सीय एवं सुरक्षित गर्भपात पर जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
