पाली। (रोहट थाना क्षेत्र) सोमवार को खारड़ा गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक किसी काम से रोहट से अपने गांव ढाबार लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण पुत्र देवाराम देवासी (निवासी ठाबर) और कैलाश पुत्र सेसाराम मेघवाल (निवासी बिट्टू) बाइक पर सवार होकर ढाबार जा रहे थे। रास्ते में खारड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।