कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय व जेल में छात्राओं ने बांधी राखी, दिया भाईचारे का संदेश

पाली। जनसेवा सद्भावना समिति एवं ज्योति विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्योति विद्या मंदिर की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर, एसपी कार्यालय और जेल परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारे व सद्भावना का संदेश दिया।

कल्पवृक्ष साहित्य संस्थान अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तृप्ति पाण्डेय द्वारा जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को राखी बांधकर हुई। इसके बाद छात्राओं ने अतिरिक्त जिला कलक्टर बजरंग सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) अश्विनी पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, सहायक निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) सोहन लाल भाटी, बीईईओ दिलीप कर्मचंदानी, एसीबीओ प्रथम देवेंद्र प्रसाद डाबी, प्रभुसिंह राजपुरोहित, अर्जुन मेहता, रोटरी सदस्य दिनेश चंद मेहता, केवल चंद कवाड़, सचिव वर्धमान भंडारी, राजेश बोहरा, कुलदीप पंवार और राकेश भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांधी।

इसके बाद छात्राओं ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के कर्मचारियों तथा आमजन को कुल 600 राखियां बांधीं। जेल परिसर में अधीक्षक जोराराम डांगा सहित समस्त स्टाफ को भी राखी बांधकर शुभकामनाएं दी गईं। जेल अधीक्षक ने सभी छात्राओं को आइसक्रीम खिलाकर आशीर्वाद दिया।

विद्यार्थियों ने इस अवसर पर प्रशासनिक कार्यों और गतिविधियों को करीब से देखने व समझने का अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रभारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, वर्षा परमार, चेतना चौहान, पूजा सिंह, नसरीन बानो, विनीता आसवानी, रेखा प्रजापत, सोनिया, अमीषा पटेल, मानकंवर सहित अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *