पाली। बाबा रामदेवरा की पदयात्रा में शामिल एक श्रद्धालु को पाली जिले के बूसी गांव में करंट लगने से गंभीर चोटें आईं। घायल की पहचान मध्य प्रदेश के धार जिले निवासी झिंगालाल पुत्र रघुनाथ कतार के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, झिंगालाल 15 साथियों के साथ 11 दिन पहले पैदल यात्रा पर निकले थे। शुक्रवार को यात्रा के दौरान उनके हाथ में रखा भला अचानक लटकते हुए बिजली के तार से छू गया, जिससे उन्हें तेज करंट लगा और वे झुलस गए।
108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बिजली के लटकते तारों की मरम्मत की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।