प्राधिकरण सचिव भाटी ने जिला कारागृह का लिया जायजा

पाली, 17 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) विक्रम सिंह भाटी द्वारा आज जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 102 बन्दी जिला कारागृह, पाली में निरूद्ध मिले।

निरीक्षण में सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इसके लिए प्राधिकरण सचिव भाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए ऐसे बन्दी जिनकी जमानत होने के उपरांत भी कारागृह में निरूद्ध हो इस संबंध में भी जानकारी ली गई तथा बंदियों को उनके प्रकरणों की स्थिति के बारे में बताया। जेल डिस्पेंसरी पर नियुक्त चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दंतरोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं चर्मरोग विशेषज्ञ प्रतिसप्ताह विजिट पर आते हैं तथा बंदियों की जांच करते है।

निरीक्षण में जिला कारागृह कारापाल जोराराम, चिकित्सक डिस्पेन्सरी जिला कारागृह डॉ रॉयमेन जोसेफ, जेल विजिटिंग लॉयर्स रवींद्र मेलनर्स, विधि विद्यार्थी ऋषिराज राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *