दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली के विरेन मावर ने रचा इतिहास CBSE नेशनल और क्लस्टर में गोल्ड, अब उनका चयन खेलो इंडिया युथ गेम्स हुआ वहां पर अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाएगा
पाली।शिक्षा और खेल के संगम का एक चमकता सितारा बनकर उभरा है दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाली का होनहार छात्र विरेन मावर। विरेन ने पहले CBSE क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद CBSE नेशनल में भी अपना लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अब वह खेलों इंडिया युथ गेम्स CBSE बोर्ड का नेतृत्व करेगा
, विरेन का चयन देश के प्रतिष्ठित “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के लिए भी हो चुका है, जो इस बार बिहार में मई 4 से आयोजित किए जाएंगे। अंडर-19 छात्र कैटेगरी में वह पाली जिले के साथ-साथ पूरे राजस्थान और दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली का नाम रोशन करेगा।
विरेन की सफलता और संघर्ष की कहानी हर उस युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो सपने देखने की हिम्मत रखता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली की प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या कृष्णन ने विरेन की उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए कहा, “विरेन जैसे छात्रों पर हमें गर्व है। वह न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली हमेशा प्रतिभाओं को संवारने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”दिल्ली पब्लिक स्कूल डारेक्टर सर ए.आर. सिरवी व के.आर.चोधरी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है