पाली में रामलीला का पूर्वाभ्यास शुरू, 50वें वर्ष में प्रवेश करेगी रामलीला

पाली, 6 सितंबर। श्री रामलीला कमेटी एवं नगर निगम पाली के सहयोग से आयोजित होने वाली नौ दिवसीय रामलीला का पूर्वाभ्यास शुक्रवार शाम स्वामी श्री दयानंद बगेची, कुम्हारों का बास, रामदेव रोड पाली में विधिविधान से पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।

पूजन कार्यक्रम कमेटी अध्यक्ष जीवराज चौहान, उपाध्यक्ष हिरालाल व्यास, निर्देशक हरिचरण वैष्णव, बगेची ट्रस्ट के संरक्षक छवरलाल तथा अध्यक्ष घमंडीराम के हाथों संपन्न हुआ।

रामलीला कमेटी के प्रवक्ता मांगुसिंह दुदावत ने बताया कि इस बार की रामलीला अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। आगामी 20 दिनों तक यहां पूर्वाभ्यास चलेगा। स्थानीय कलाकारों के अथक प्रयासों से पाली में आज भी रामलीला का सजीव चित्रण किया जा रहा है।

अभ्यास के दौरान कलाकारों ने संवाद बोलकर अभ्यास का शुभारंभ किया—

राम की भूमिका रोहित शर्मा ने,

रावण की भूमिका जीवराज चौहान ने,

मेघनाद की भूमिका मांगुसिंह दुदावत ने,

परशुराम की भूमिका गणेश परिहार ने,

राजा दशरथ की भूमिका घनश्याम भाटी ने निभाई।

इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष जीवराज चौहान, निर्देशक हरिचरण वैष्णव, सह-निर्देशक गणेश परिहार, वरिष्ठ कलाकार घनश्याम भाटी, मांगीलाल तंवर, किशोर सिंह दुदावत, परमेश्वर सिंह दुदावत, कंचन दांसानी, रुपाली जोशी सहित अनेक कलाकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *