पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वावधान में “रालसा स्पोर्ट फॉर अवेयरनेस 2025 – उड़ान 20” के तहत विशेष योग्यजन / दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 सितम्बर 2025 को किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को शारीरिक दिव्यांगता, दृश्य एवं श्रव्य दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता तथा अन्य श्रेणियों में वर्गीकृत कर खेलों का आयोजन होगा।
सामूहिक प्रतियोगिताएं – कबड्डी एवं बोसी बॉलएकल प्रतियोगिताएं – लंबी कूद, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, पेंटिंग/चित्रकला आदि
प्रतिभागी एक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इसमें 8 से 18 वर्ष तक के विशेष विद्यालयों व संस्थानों के बालक-बालिकाएं तथा मानसिक मंदता की श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भी शामिल हो सकेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विक्रम सिंह भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विशेष योग्यजन बालकों को खेल व प्रतियोगिताओं के माध्यम से विधिक/कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। साथ ही शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह निषेध, बाल श्रम, मानव तस्करी, बेटी बचाओ, नशामुक्ति, नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों जैसे विषयों पर भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
श्री भाटी ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी संभाग स्तर और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, नकद राशि एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री राहुल कुमार राजपुरोहित (शिक्षा विभाग), श्री ज्योति प्रकाश अरोड़ा (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), डॉ. जितेन्द्र रांका (खेल विभाग), श्री दौलत सिंह (नेत्रहीन आवासीय विद्यालय), श्रवण कुमार भाट (अपनी दुनिया विशेष विद्यालय), निक्की सागर (मानसिक विमंदित गृह, रामासिया) तथा श्री मांगीलाल तंवर (अधिकार मित्र) सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।