पाली, 5 जून। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज राजकीय गुमान बाई पन्नालाल भंसाली गर्ल्स कॉलेज, पाली में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा किया गया, जिसमें कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती विनीता कोका के करकमलों से पौधारोपण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती कोका ने ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पौधे लगाकर ही नहीं रुकना चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है।
प्राचार्य श्रीमती कोका ने छात्राओं और उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल हरियाली को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना भी जागृत होती है।
कार्यक्रम के दौरान ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें बैंक के शाखा प्रबंधक राजदीप सिंह, भंवरलाल, आशीष बिंदल, गौरव त्रिवेदी, मोहम्मद आरीफ, रवि कुमार आदि शामिल थे। सभी ने मिलकर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और हरियाली बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधारोपण करना था, बल्कि विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना भी था। कॉलेज प्रशासन एवं बैंक अधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
यह आयोजन ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई।